तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के यहां दो दिन की रेड में इनकम टैक्स अधिकारियों ने कैश और अवैध ट्रांजेक्शन के सबूत मिलने का खुलासा किया है. आईटी के मुताबिक करीब करीब 650 करोड़ रूपए की धांधली हुई है. आईटी अधिकारियों का दावा है कि उन्हें तापसी पन्नू के पांच करोड़ कैश पेमेंट लेने की रसीद मिली है. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनकम टैक्स टीम के रडार पर हैं. कल सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स की रेड अब तक जारी है. सवालों की लंबी लिस्ट तैयार हैं और सबूतों को इकट्ठा करने का काम किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो ये रेड दो तीन दिन और चल सकती है. सूत्रों की माने तो रेड में इनकम टैक्स को कई बड़े सबूत मिले हैं. करोड़ों का घपला सामने आया है लेकिन इस बीच सियासत में जारी है. विपक्ष और सरकार आमने सामने हैं. देखें मुंबई मेट्रो.