मुंबई हवाईअड्डे पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. भारतीय वायुसेना का एक विमान रनवे की तय सीमा से आगे निकल गया. विमान के टेकऑफ करते वक्त यह गड़बड़ी हुई, जिसकी वजह से विमान उड़ान नहीं भर सका और एयरक्राफ्ट एयरपोर्ट की बाउंड्री पर जाकर रूका. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं डीजीसीए ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
On Tuesday night, a big accident was postponed at the Mumbai airport. An Indian Air Force AN-32 overran the main runway at Mumbai international airport. The plane was unable to take off due to a technical problem. The plane stopped just before the airport boundary, beyond which lies a highway. No one was hurt. DGCA has ordered an inquiry into the matter.