आज कंगना रनौत मुंबई से अपने होम टाउन मनाली लौट आईं. मनाली पहुंचते ही कंगना ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री की समस्या ये है कि मैंने मूवी माफिया, सुशांत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया जो उनके प्रिय बेटे आदित्य ठाकरे के साथी हैं. यही मेरा बड़ा अपराध है लिहाजा वो मुझे ठीक करना चाहते हैं, ठीक है, देखते हैं किसको कौन ठीक करता है. महाराष्ट्र की सियात में चल क्या रहा है, संसद में क्यों गूंजी ड्रग्स लिंक्स के जांच की गूंज, देखिए मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.