कंगना रनौत के घर पर बीएमसी का हथौड़ा चला है. जेसीबी से उनके दफ्तर में कथित तौर पर अवैध कंस्ट्रक्शन के मामले में जेसीबी से तोड़फोड़ की गई है. इस एक्शन पर कोर्ट ने रोक लगाई लेकिन जब तक कोर्ट का आदेश आया बीएमसी अपना काम कर चुकी थी. बीएमसी का इतनी आसानी से पीछा छूटता नहीं दिख रहा. कल शाम 3 बजे तक बीएमसी को कंगना के दफ्तर पर की गई कार्रवाई पर हलफनामा देना होगा. ये अवैध काम एक रातोंरात तो नहीं हो गया होगा लेकिन बीएमसी की नींद तो एक रात में ही खुली. देखिए मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.