मुंबई के लालबागचा राजा के लाखों भक्त हैं. इस मंडल के सचिव सुधीर साल्वी उद्धव गुट के पुराने सदस्य हैं. वो सिवड़ी से चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मातोश्री में दो बार मुलाकात करके अपनी ख्वाहिश भी जता दी थी. लेकिन पार्टी ने अजय चौधरी पर भरोसा किया और सुधीर साल्वी को टिकट नहीं मिला. देखें मुंबई मेट्रो.