मुंबई में आज कोरोना के 721 मामले आए हैं. कोरोना के मामले बढ़ते सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं.. आज मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर खुद गली गली घूमीं, लोकल में सफर किया और लोगों को समझाया कि कोरोना गाइडलाइसं का पालन करना कितना जरूरी है. मुंबई के एम वार्ड के चेंबूर और तिलकनगर में कोरोना के सबसे अधिक मामले बढ़ें हैं. बीएमसी इन इलाकों में लोकल स्तर पर लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर रही है. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.