मुंबई में अमेजन के दफ्तर में MNS कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, एप पर मराठी भाषा की मांग को लेकर किया हंगामा. अमेजन ने एमएनएस के खिलाफ दायर की याचिका, 5 जनवरी को राज ठाकरे होंगे पेश. कई महीनों से एमएनएस कह रही है कि ऑनलाइन सामान की बिक्री करने वाली अमेजन, अपने पोर्टल और एप पर मराठी का ऑप्शन दे ताकि मराठी भाषी अपनी भाषा में अपने सामान ऑर्डर कर सकें. देखें मुंबई मेट्रो.