शिवाजी पार्क में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराष्ट्र दिवस. इस दौरान सीएम, गर्वनर सहित अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र दिवस के मौके पर रीयल्टी कानून 'रेरा' लांच हुई. अब से सभी हाउसिंग प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. इसके बाद हाउसिंग सेक्टर में पारदर्शिता आएगी. अब बिल्डरों को निवेशकों से किया वादा पूरा करना होगा. खरीदारों को तय समय में फ्लैट देना होगा. इस मौके पर अक्षय कुमार बोले, "राज्य में कम से कम हर किमी की दूरी पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करे सरकार, इससे बढ़ेगी सफाई."