स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक इमारतें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी हैं. राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं. मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को तिरंगे के रंगों में सजाया गया है. वहीं BMC बिल्डिंग को भी रंगो को सराबोर कर दिया गया.