मुंबई में 9 दिन बाद बेस्ट बसों की हड़ताल खत्म हो गई, जिसके बाद बुधवार शहर की सड़कों पर बसों की आवाजाही देखने को मिली. हड़ताल खत्म होने से मुंबईकरों ने राहत की सांस ली. हड़ताली कर्मचारियों की मांग मानते हुए बेस्ट कर्मचारियों की सैलरी 10 चरणों में बढ़ाने का फैसला किया गया है. जबकि दूसरे मुद्दों पर यूनियन और बेस्ट मैनेजमेंट के बीच बातचीत जारी रहेगी. बता दें कि बेस्ट कर्मचारी बीते 8 जनवरी से सैलरी बढ़ाने, जूनियर कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन, बेस्ट के बजट को बीएमसी से बजट मिलाने जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. हड़ताल के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के निर्देश पर यूनियन से बात करने के लिए एक हाई पावर कमिटी बनाई गई थी.
The nine day long BEST bus strike was called off Wednesday,bringing relief to lakhs of Mumbai commuters. The BEST buses began plying on the roads soon after the announcement of the strike being called off in the afternoon. During a hearing on a PIL on the strike at the Bombay High Court earlier in the day, the BEST Workers Union agreed to withdraw the stir after accepting the 10 step increment offered by the management of the civic run Bombay Electric Supply and Transport undertaking as an interim measure. Union leader Shashank Rao later addressed agitating workers and their families at Wadala Depot of the BEST and announced withdrawal of the strike.