मुंबई में उत्तर भारतीय परिवार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उत्तर भारतीय परिवार प्रभादेवी में ठेला लगाना चाहता था. आरोपी शिवसैनिकों ने कहा कि ये अधिकार सिर्फ मराठी मानुष को है. महाराष्ट्र में सूखे की हालत पर एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं.
A man and his family were brutally thrashed allegedly by Shiv Sena workers in mumbai for running a food stall. The family was beaten up for selling in Mumbai being North Indians.