सैंडल कांड के बाद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को माफी देने के मूड में नहीं एअर इंडिया. मुंबई से दिल्ली का टिकट रद्द किया गया. गायकवाड़ का टिकट कैंसिल करने पर एअर इंडिया ने सफाई दी है कि विमान से सांसद के उड़ने पर बैन नहीं हटा क्योंकि हालात नहीं बदले हैं.
गायकवाड़ के समर्थन में शिवसेना, एअर इंडिया के बैन का विरोध किया. संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. 'मुंबई मेट्रो' में पेश हैं 25 बड़ी खबरें.