मुंबई में ओला और उबर कैब की हड़ताल से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पुलिस के सामने कपड़े उतारने का एक मॉडल का वीडियो वायरल हो गया है. मॉडल ने पुलिस पर तंग करने के आरोप लगाए हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट से कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा को झटका लगा है. कोर्ट ने आरोप तय करने पर रोक से इनकार कर दिया है. वहीं, भीमाकोरेगांव केस में पुणे पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने पुलिस को चार्जशीट दायर करने के लिए एक दिसंबर तक का समय दिया है.
The Bombay High Court Monday refused to stay framing of charges by the trial court against Lt Col Prasad Shrikant Purohit and other accused persons in the 2008 Malegaon bomb blast case.
A bench of Justices S S Shinde and AS Gadkari, however, agreed to hear a petition filed by Purohit challenging his prosecution under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) next month.