महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा–गोंदिया के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कल होगी वोटों की गिनती, सुबह आठ बजे से मतगणना. भंडारा–गोंदिया में 51 फीसदी पुनर्मतदान, आज भी हुई ईवीएम मशीनों में मामूली तकनीकी दिक्कतें.