मंत्रियों और विधायकों के विदेशी स्टडी टूर पर विपक्ष के बाद महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी हमला बोल दिया है. शिवसेना ने सीएम से टूर पर गए मंत्रियों को तुरंत वापस बुलाने की मांग की है. ऐसे समय में महाराष्ट्र के मंत्रियों का विदेश में स्टडी टूर पर जाना राजनीति में उबाल ला रह है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री समेत कई मंत्री और विधायक आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर स्टडी टूर पर गए हैं.