मुंबई में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सिर्फ मुंबई में ही 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में आज 7 की जान गई है. मुंबई में कोरोना के 181 मरीज हैं जिसमें आज तीस नए मरीज जुड़े हैं. कोरोना से हालात और ना बिगड़े इसके लिए बीएमसी ने शहर के करीब 191 इलाकों को सील कर दिया है. यहां बाहर वाले लोगों को घुसने की इजाजत नहीं है और अंदर वालों को भी बेहद जरूरी काम के लिए बाहर जाने दिया जाएगा ये सब वो इलाके हैं जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. देखिए मुंबई मेट्रो.
Seven new COVID-19 deaths were reported in Mumbai on Wednesday. Toll in Maharashtra stands at 17 after death of a 56-year-old man reported in densely populated slums of Dharavi. Meanwhile, BMC have decided to seal nearly 191 places from where Covid-19 cases were reported. Watch Mumbai Metro for more details.