अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को बड़ा झटका लगा है. फारुक टकला मुंबई पुलिस के शिकंजे में आ गया है. टकला दुबई से मुंबई लाया गया.1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. वह 1993 बम ब्लास्ट केस में शामिल था और दाउद के इशारे पर काम करता था. सुरक्षा एंजेसियों को टकला के पाकिस्तानी एजेंसियों से संपर्क का शक हुआ. वह दुबई से कराची जाता रहता था.