महाराष्ट्र में एनसीपी को एक बार फिर झटका लगा जब पार्टी के कद्दावर नेता सचिन अहीर पार्टी का दामन छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए. सचिन अहीर सरकार में मंत्री, मुंबई एनसीपी अध्यक्ष और चार बार विधायक रहे हैं. हालांकि एनसीपी कह रही है कि अहीर के जाने से उसे कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा.
The elections are just 3 months away in Maharashtra and the NCP (Nationalist Congress Party)has suffered a big jolt. NCP leader Sachin Ahir has left the party to join Shiv Sena. Sachin Ahir is chief of Mumbai unit of NCP and 4 times MLA. Though, NCP is claiming that they would not suffer a big loss by this step of Sachin Ahir. Watch video for other updates.