चार दिन से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ को छुट्टी मिल गई है. मंगलवार सुबह 3 बजे भर्ती हुए अमिताभ को आज रात पौन दस बजे अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया. सफेद लैंडरोवर से अमिताभ अस्पताल से घर के लिए निकले. सामने की सीट पर अभिषेक बैठे थे जबकि जया बच्चन उनके साथ पिछली सीट पर बैठी थीं. अस्पताल के मुताबिक अमिताभ के कई दौर के रुटीन चेकअप किए गए. लेकिन बीमारी को लेकर उसे कुछ नहीं कहा. सूत्रों की मानें तो अमिताभ बिल्कुल ठीक हैं और मीडिया के साथ ही लोगों को खुद बताएंगे कि उन्हें क्या हुआ था. देखें मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.