तूफान 'वायु' की आहट मुंबई तक पहुंच गई है. मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. समंदर पर तेज हवाओं ने डेरा डाल रखा है. वहीं तेज हवाओं ने मुंबई वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. चर्च गेट स्टेशन पर एल्युमिनियम पैनल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. चक्रवात तूफान वायु का मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी असर देखने को मिला. खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी हुई. देखें वीडियो.
Apart from Gujarat, Maharashtra is also on high alert because of Cyclone Vayu. Weather conditions in coastal areas are getting dangerous. The effects of Cyclone Vayu can be seen even before its hitting the coastal areas. Heavy rains and thunderstorms have created ruckus in the daily life of the people living in Mumbai. Vayu will hit the coasts on Thursday morning. Watch the video for more details.