मुंबई में शाम को हुई हल्की बूंदा-बांदी, मौसम में बदलाव के चलते दो दिन से छाए हैं बादल, पुणे और गोवा में भी बूंदाबांदी. मुंबई के कुर्ला में पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बहा, स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ी. मुंबई में PNB की ब्रैंडी हाउस ब्रांच में एक और घोटाले का खुलासा, एक पेपर कंपनी ने लगाया नौ करोड़ का चूना. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये पूरा वीडियो.