गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण गिरफ्तार, बाद में मिली बेल, आदित्य की मर्सिडीज कार की टक्कर से ऑटो रिक्शा और उसमें बैठी सवारी घायल. पुलिस ने कहा आदित्य स्पाट से भागा नहीं, उसने महिला आटो सवार को खुद पहुंचाया अस्पताल, अंधेरी के लोखंडवाला की घटना. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद नरम पड़े महाराष्ट्र के किसान, लिखित आश्वासन मिलने पर आंदोलन वापस लेने का दिया भरोसा. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये पूरा वीडियो.