महाराष्ट्र में आज अकेले कोरोना वायरस के एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में आज कोरोना से 175 मौतें दर्ज की गई हैं जिसमें पुराने रिकॉर्ड को भी जोड़ा गया है. महाराष्ट्र में कोरोना से 7 हजार 106 लोगों की जान जा चुकी है. कुल केस डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1297 केस आए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है. देखिए मुंबई मेट्रो.