लातूर के सूखे के बीच महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे की सेल्फी ने विवाद खड़ा दिया है. कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने संवेदना का सवाल उठाते हुए पंकजा का विरोध किया. सेल्फी को लेकर पंकजा मुंडे ने सफाई दी है कि विभाग के कामकाज के लिए उन्होंने तस्वीर ली. देखें 'मुंबई मेट्रो'.
mumbai metro episode of 18th april 2016 on drought visit of pankaja munde