महाराष्ट्र में अकाल की वजह से लोग बूंद बूंद पानी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक गांव में लोग बिना साबुन लगाए ही नहाते हैं ताकि पानी कम खर्च हो. फिर उस पानी को जानवरों को पीलाया जाता है और उससे ही कपड़े धोए जाते हैं. डर ये है कि अकाल के बाद गांव में बीमारियां का हमला न हो जाए. पानी भरने के लिए गांव के लोगों को सात किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता है.
Due to drought situation in Maharashtra people are trying to save every drop of water. In one of the villages of Ahmednagar in Maharashtra, the villagers avoid the use of soaps, so that they can serve the unused water to the animals. It is being feared that the village might not get affected disease after the drought. The villagers have to walk for 7 kms in search of water.