किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले करीब 30 हजार किसानों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुंबई के नजदीक ठाणे पहुंच गए हैं. किसान ठाणे से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. किसानों का ये मार्च मुलुंद से निकलकर आजाद मैदान तक जाएगा, यहां पर दो दिन की रैली का समापन 22 नवंबर को होगा. इससे पहले, मार्च में ऐसा ही बड़ा प्रदर्शन हुआ था जब 25 हजार किसान नासिक से मुंबई आए थे.
Eight months after a red sea of protesters hit the streets of Mumbai, more than 30,000 farmers and tribals have begun a similar march from Thane to the Maharashtra capital on Wednesday to press for their long-pending demands. The march will begin in Thane toll Naka on Wednesday and culminate at Azad Maidan in Mumbai on Thursday. The agitation at Azad Maidan will continue till their demands are met.