राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने वाली मुंबई की आईएएस अफसर निधि चौधरी का ट्रांसफर हो गया है. निधि का ट्रांसफर बीएमसी से मंत्रालय में जल वितरण विभाग में कर दिया गया है. साथ ही सरकार ने निधि को उनके कथित व्यांगतमक ट्वीट के लिए शो कॉज नोटिस भेजा है. निधि ने 17 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से जो ट्वीट किया उसमें महात्मा गांधी की हत्या की तारीख का जिक्र करते हुए नाथूराम गोडसे के लिए थैंक्यू लिखा था. मुंबई मेट्रो में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.
An IAS officer from Mumbai who had posted a controversial tweet about Mahatma Gandhi has been transferred. Nidhi Choudhari, the IAS officer, has now been transferred from the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) to the Water and Sanitation Department. Maharashtra State Government has also sought an explanation from the IAS Officer over the derogatory tweet. Watch latest news updates from Maharashtra.