बीजेपी और शिवसेना में बीएमसी चुनाव के लिए गठंबधन होने की उम्मीद. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से जल्दी फैसला लेने के लिए कहा. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने गोवा में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकी. संजय राउत बोले, जनता बीजेपी मुक्त गोवा का फैसला कर चुकी है.
गोवा में एमजीपी-शिवसेना-जीएसएम का महागठबंधन. शिवसेना 4 जबकि जीएसएम 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. बाकी 30 सीटों पर एमजीपी उम्मीदवार उतारेगी. गोवा में शिवसेना को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी अखर रही है.
शिवसेना ने कहा- देश के रक्षा मंत्री सरहद की सुरक्षा पर ध्यान दें. गोवा में अरविंद केजरीवाल ने विवादित बयान दिया. रैली के दौरान जनता से कहा कांग्रेस-बीजेपी से 10-10 हजार के नए नोट लें लेकिन वोट AAP को दें.