मुंबई मेट्रो में देखिए रेजिडेंट डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश से किस तरह मुंबई और बाकी महाराष्ट्र के मरीज हुए बेहाल. ये डॉक्टर अपने साथियों से मारपीट के हालिया वाकयों से नाराज हैं. सोमवार को इन डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने मुंबई के मेयर से मुलाकात की. हालांकि बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका है. साथ ही जानिए कोल्हापुर में जिला परिषद् अध्यक्ष चुनाव के लिए शिवसेना ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस और एनसीपी को क्यों दिया समर्थन. वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मुंबई के पांच स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की है.