पठानकोट हमले के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट शुरू किया गया. मुंबई में धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और रक्षा सेनाओं से जुड़ी जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई. मुंबई में कुछ इलाकों में इसी महीने से ई-चालान का नया सिस्टम शुरू होगा. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भरा जा सकेगा चालान.