मुंबई में इस वक्त गणपति की धूम है. सोमवार से गणेश चतुर्थी है, पूरी मुंबई गणपति के रंग में रंग जाएगी. कहीं ईको फ्रेंडली गणपति हैं तो कहीं गणपति की ज्वेलरी का बीमा कराया जा रहा है. दस दिन का गणेशोत्सव सोमवार से शुरू हो रहा है. मुंबई में गणेशोत्सव सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. जब भक्त अपने प्यारे बाप्पा के लिए गहने खरीदते हैं, लेकिन इस बार सोने के दाम देखते हुए भक्तों की हिम्मत नहीं हो रही कि आगे बढ़कर सुनार की दुकान पर जाया जाए. देखें पूरी रिपोर्ट.