शिवसेना के 53 साल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कि ठाकरे परिवार का सदस्य चुनाव लड़ेगा. 29 साल के आदित्य ठाकरे वर्ली सीट में चुनाव मैदान में उतरेंगे. आदित्य के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर संजय राउत ने कहा कि चंद्रयान भले ही लैंड ना कर पाया हो, लेकिन हमारा सूर्ययान मंत्रालय की छठी मंजिल पर लैंड करेगा. मुंबई में मंत्रालय में छठी मंजिल पर मुख्यमंत्री का ऑफिस होता है. वहीं, महाराष्ट्र विधनासभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई, आरएसपी और अन्य मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे को लेकर अभी आखिरी मुहर लगना बाकी है.