महाराष्ट्र की राजनीति बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी हुई है. सोमवार को बेहद सियासी उठापटक हुई लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि मंगल किसका होगा. अब इंतजार मंगलवार का है. लेकिन उससे पहले कांग्रेस और एनसीपी के उहापोह से शिवसेना का अपने मुख्यमंत्री का सपना मुश्किल में फंसा है. मंगलवार को चली जाने वाली सियासी चाल से पहले शिवसेना ने मोदी सरकार से बाहर निकलकर शिवसेना ने यहीं इशारा किया है कि हम बेवफा हरगिज ना थे मगर सत्ता की चाहत ऐसी कि वफा कर ना सके.