महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों दल बहुत दिन तक साथ नहीं रहने वाले हैं. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि वह महाराष्ट्र की 40 सीटों के लिए तैयारी कर रही है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लातूर में पार्टी कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.
Jubani Jung is fast between BJP and Shiv Sena in Maharashtra. It is being speculated that both parties will not be together for a long time. BJP has already said that they are preparing for 40 seats in Maharashtra. Shiv Sena has made it clear that they do not need anyone. BJP President Amit Shah has instructed party workers in Latur to start preparations on every booth.