मुंबई से निकला ओखी तूफान, लेकिन ओखी की आहट में सोमवार रात से रुक- रुक कर होती रही बारिश. महाराष्ट्र के उत्तरी कोंकण में दिखेगा ओखी का असर, नासिक, जलगांव, अहमदनगर और पुणे में भी बारिश का अनुमान. ओखी चक्रवात की वजह से एहतियातन आज बंद रहे स्कूल-कॉलेज, ट्रैफिक पर भी नहीं पड़ा असर. पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता शशि कपूर, मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये वीडियो.