कमला मिल हादसे पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट, किया खुलासा मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह लगी आग, दोनों रेस्टोरेंट में उड़ाई जा रही थीं नियमों की धज्जियां. कमला मिल हादस के आरोपियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देगी मुंबई पुलिस. कमला मिल आग हादसे के बाद होटलों में अवैध निर्माणों के खिलाफ बीएमसी की मुहिम पर बोले कमिश्नर अजोय मेहता-एक नेता ने अपने होटल के लिए बनाया दबाव. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये पूरा वीडियो.