जिस दिन से कोरोना शुरु हुआ उसके बाद पहली बार मुंबई में वो मौका आया है जब कोरोना से 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. जानकारों की मानें तो जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन हो रहा है और इसी तरह कोरोना के आंकड़े भी काबू में रहें तो तीसरी लहर नहीं आएगी. मार्च 26, 2020 वो पहला दिन था जब मुंबई में कोरोना से मौत दर्ज हुई उसके बाद पहली लहर आई. मामले काबू में आए. फिर दूसरी लहर आई, उस पर भी काबू पाया गया केस कम हो गए. मौतों के आंकड़े भी घटकर एक अंक में आ गए पर रविवार को पहली बार ऐसा हुआ कि मुंबई में 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई और 367 नए केस आए. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) said that 373 people tested positive for the Covid-19 virus on Monday, taking the overall tally to 7,51,181. The death toll due to the viral disease stands at 16,184. For the first time on Sunday, there was not a single death reported due to corona in 24 hours in Mumbai and 367 new cases were tested. Watch this episode of Mumbai Metro.