मुंबई में आज अचानक मौसम का मिजाज बदला. घाटकोपर में लगा करीब 17 हजार स्कव़ॉयर फीट का होर्डिंग बगल के पेट्रोल पंप पर गिर गया और आठ लोगों की मौत हो गई. 64 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। आशका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी दबे हो सकते हैं.