मुंबई में ज़ोर शोर से मनाई जा रही ही ईद, नमाज के बाद गले लगकर लोगों ने दी एक-दूसरे को ईद की बधाई, पुलिस के शहर भर में चौकस इंतज़ाम शिवसेना ने किसानों की कर्ज़माफी के लिए थपथपाई फडणवीस सरकार की पीठ, लिखा- सभी पक्षों से बातचीत कर रास्ता निकालना काबिले तारीफ.