शिवसेना ने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी की तारीफ की...लिखा, जिस तरह पीएम ने वाशिंगटन में सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया, उसके लिए उन्हें शाबासी देनी होगी. पीएम मोदी की तारीफ के साथ शिवसेना ने उठाए सवाल....पाकिस्तान से लगातार हमले और चीनी घुसपैठ के मसलों का भी निकालना होगा हल.