नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई के जोनल हेड समीर वानखेड़े की कुंडली खोलकर बैठ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आज उनके बारे में कथित नई जानकारी मीडिया से शेयर की. नवाब मलिक वानखेड़े के दो स्कूली सर्टिफिकेट लेकर आए और दावा किया इनमे वानखेड़े का धर्म मुसलमान लिखा है. मलिक का कहना है खुद को दलित हिंदू बताने वाले समीर वानखेड़े धर्म से मुसलमान हैं. उन्होंने फर्जी दस्तावेज के सहारे आरक्षण कोटे से नौकरी पाई है. समीर वानखेड़े के मलिक के आरोपों से इंकार किया है. देखें वीडियो.
Religion war continues. Maharashtra minister Nawab Malik shares the school leaving certificate of NCB's zonal director Sameer Wankhede, and claims he is Muslim. Documents show 'Dawood' as a middle name and 'Muslim' as religion, Wankhede camp hits back. Watch the video to know more.