अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर विपक्षी दल लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं. कांग्रेस के अलावा इस मामले में शिवसेना ने भी इस पर सवाल उठाया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में इसे बदले की कार्रवाई बताया है. अब निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर पलटवार किया है कि पिछली सरकारों में रेड पर क्यों नहीं हंगामा मचाया गया था. दरअसल इनकम टैक्स ने फैंटम फ़िल्म की टैक्स चोरी के मामले में छापा मारा था. आयकर विभाग के अनुसार 350 करोड़ रूपये कर की चोरी में 2 बड़े प्रोडक्शन हाउस भी रडार पर है. देखें वीडियो.
The opposition has been constantly raising questions about the action of the Income Tax Department on Anurag Kashyap-Tapsee Pannu. Apart from the Congress, The Shiv Sena mouthpiece Samana described it as a revenge action of the government against Anurag Kashyap-Tapsee Pannu. Now, Nirmala Sitharaman counterattacked the opposition. She says that why there was no uproar over the Reds in the previous governments. Watch video.