महाराष्ट्र की सियासत में ये बात काफी दिनों से तैर रही है कि चाचा की पार्टी तोड़ने से पहले अजित पवार भेष बदलकर दिल्ली आया करते थे. अजित की बहन सुप्रिया सुले ने इस मुद्दे को संसद में उठाया और जांच की मांग की. इसपर अजित ने कहा कि अगर कोई साबित करके दिखा दे तो राजनीति छोड़ दूंगा.