मुंबई मेट्रो में सबसे पहले खबर भगवान राम से जुड़ी. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सियासत फुल स्पीड में है. लेकिन नेता राजनीतिक बयानबाजी की बजाए आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे हैं. शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अव्हाड़ ने भगवान राम को मांसाहारी बता दिया. मुंबई मेट्रो में देखें महाराष्ट्र की बड़ी खबरें.