इस समय ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति नेता विपक्ष अजित पवार के आस-पास ही घूम रही है. कई दिनों से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं. अजित पवार मुंबई में आज एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल थे. अजित पवार ने आज भी उन्हें लेकर चल रही अटकलों का खंडन किया है.
The politics of Maharashtra is revolving around the leader of the opposition, Ajit Pawar. For many days there is speculation about his joining BJP. But he denied the speculations. Watch what Sanjay Raut said about all this.