उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर सीएम शिंदे पर निशाना साधा. उद्धव ने कहा कि बुलबुले लंबे समय तक नहीं टिकते, उन्हें फोड़ने के लिए बस एक पिन काफी है. उधर, ठाकरे गुट के पूर्व पार्षद योगेश भोईर जबरन वसूली और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हो गए. योगेश ठाकरे गुट के बड़े नेताओं के करीबी बताए जाते हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
Uddhav Thackeray targeted CM Shinde regarding the rebel MLAs. Uddhav said that such bubbles do not stay for long, just a pin is enough to burst them. Watch Mumbai Metro.