आज हमारे बीच फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे. सिद्धार्थ शुक्ला सिर्फ चालीस साल के थे. सबसे फिट एक्टर्स में उनकी गिनती होती है. सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. रात के 3:30 बजे उन्होंने अपनी मां से सीने में दर्द की शिकायत की. मां ने उन्हें पानी दिया और फिर वो जाकर सो गए. लेकिन उसके बाद फिर नहीं उठे. उनकी नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. मुंबई के कूपर अस्पताल में 5 डॉक्टर्स की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया है, कल रिपोर्ट दी जाएगी और कल ही मुंबई में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा. देखें ये एपिसोड.