टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की आज की पूछताछ खत्म हो गई है. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापे मारे. इनके अलावा आयकर विभाग ने विकास बहल और प्रोड्यूसर मधू मंटेना की प्रॉपर्टी पर भी छापे मारे हैं. KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी पर भी रेड मारी गई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आज सुबह-सुबह मुंबई और पुणे की करीब तीस प्रॉपर्टी पर छापा मारा. ये सारा मामला टैक्स की चोरी का है जो फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य कंपनियों से जुड़ा है. पुणे में आयकर विभाग के अधिकारी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से लंबी पूछताछ की. आखिर क्या है पूरा माजरा, देखें मुंबई मेट्रो.