फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री ड्रग्स कनेक्शन से जोड़कर देखी जा रहा है. सुशांत के पिता ने पटना में दर्ज एफआईआर में कहा था कि रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया. आखिर ये रुपये कहां से आए, क्या है इन रुपयों का सच, अभी तक अनसुलझा था. पिता का आरोप था कि सुशांत के एकाउंट से 15 करोड़ रुपये किसी अनजान खाने में ट्रांसफर किया था. क्या वे 15 करोड़ रुपये वही थे जिसपर लॉक डाउन से पहले फिल्म डायरेक्टर रुमी जाफरी से उनकी बात हुई थी? स्टिंग ऑपरेशन में जानिए पूरा सच, खास कार्यक्रम, मुंबई मेट्रो में.