महाराष्ट्र के अमरावती से हजारों किसान और प्रहार पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के लिए निकल गए हैं. वहां चल रहे पंजाब-हरियाणा के किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए ये किसान राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू की प्रहार पार्टी के नेतृत्व में गए हैं. वे सभी दिल्ली का 1100 किमी का सफर चार दिन में पूरा करेंगे. रैली में शामिल किसानों ने कहा कि वो हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में शामिल होंगे ताकि केंद्र सरकार किसानों के एमएसपी पर जल्द निर्णय लें.